देश
भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल अगले साल हो जाएगा तैयार, एफिट टॉवर से भी है ऊंचा
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल अगले साल तक तैयार हो जाएगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह रेलवे ब्रिज दिल्ली की स्थित कुतुब मीनार और पेरिस की एफिल टावर की ऊंचा है.
यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा. इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा. दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा.’ उन्होंने कहा केंद्र सरकार के शीर्ष पेशेवरों की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत बीते एक साल के दौरान पुल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार दिसंबर 2022 तक कश्मीर को ट्रेन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा.