जबलपुर में कोरोना हुआ बेकाबू, 1500 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है, जुलाई माह में बेकाबू हुए कोरोना के चलते जहां 32 लोगों की मौत हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 1495 हो गई है. जिसमें 991 डिस्चार्ज होकर अपने घरों को पहुंच गए है, इन हालात के बीच भी शहर में लोगों में न तो मास्क लगाने को लेकर जागरुकता आई है और न ही सोशल डिस्टेसिंग को लेकर गंभीरता बरती जा रही है. खासतौर पर ऐसे समय में जब मेडिकल अस्पताल की नर्स भी पाजिटिव आ चुकी हो चुकी हो.
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में ही पाया गया था, इसके बाद यह संख्या 8 तक पहुंच गई थी, इसके बाद कोरोना को विराम लगा करीब 20 दिन बार फिर कोरोना संक्रमण के केस सामने आए. धीरे धीरे यह संख्या बढ़ती ही चली गई, जून माह तक कोरोना पर लगभग नियंत्रण ही रहा लेकिन जुलाई माह में कोरोना ने विस्फोटक रुप धारण कर लिया और संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही चली गई यहां तक कि एक दिन 125 पाजिटिव मामलों से शहर में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई, इसके बाद से यह संख्या 60 से 64 के बीच हो गई, जो अब थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन सोमवा को भी 62 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, मेडिकल अस्पताल की स्टाफ नर्स भी शामिल है, मेडिकल अस्पताल की स्टाफ नर्स के पाजिटिव आने के बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई, यहां तक कि उसके संपर्क में आई अन्य नर्सो के भी सेम्पल लिए जाने लगे. इस मामले को लेकर भी मेडिकल प्रबंधन के अधिकारियों के बीच भी बैठक का दौर शुरु हो गया है.
गौरतलब है कि जबलपुर में शायद ही कोई कालोनी, गली, मोहल्ला हो जहां पर कोरोना संक्रमित न मिले हो, कुछ क्षेत्र तो ऐसे है जहां से एक दर्जन से ज्यादा कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है और आते ही जा रहे है. हालांकि जबलपुर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है, अभी तक 991 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए है.