Uncategorized
अफगानिस्तान ने फिक्सिंग मामले में कोच पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया
काबुल| अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने घरेलू स्तर के कोच नूर मोहम्मद ललाई पर मैच फिक्सिंग के आरोपों में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में भाग लेने से पांच साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। नूर मोहम्मद को स्पॉट फिक्सिंग के लिये राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी से संपर्क करने का दोषी पाया गया था। वह कपिसा प्रांत का सहायक कोच जबकि हंपालाना अकादमी का पूर्णकालिक कोच था। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी ने उसकी रिपोर्ट की थी। एसीबी ने इस खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की है। इससे पहले एसीबी ने तीन महीने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शाफाक पर मैच फिक्सिंग के आरोपों में छह साल का प्रतिबंध लगाया था।