देश
रुपए में 7 पैसे की गिरावट, 73.53 के स्तर पर बंद
नई दिल्लीः रुपया आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर शुक्रवार को 73.53 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 73.50 पर खुला। कारोबार के अंत में यह पिछले बंद स्तर से सात पैसे गिरकर 73.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 73.40 के उच्चतम और 73.61 के निचले स्तर को छुआ।
बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 पर बंद हुआ था। इस बीच छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 93.21 अंक पर रहा। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई का 30 कंपनियों का सूचकांक सेंसेक्स 9.66 अंक की बढ़त के साथ 38,830.66 अंक पर और निफ्टी 0.35 अंक के सुधार के साथ 11,449.60 अंक पर चल रहा है।