अपराधटॉप न्यूज़

RPF ने हवाला का 50 लाख पकड़ा ….

युवतियां मुंबई ले जा रहीं थीं रूपये ...

जबलपुर / NI आरपीएफ को  मुखबिर से सुचना मिली थी कि रविवार की रात महानगरी एक्सप्रेस से दो युवतिया हवाला का 50 लाख रुपया लेकर मुम्बई जा रही है। जिसे सतर्कता दिखाते हुए  उनमे से एक युवती के पास से हवाला के 50 लाख रुपये बरामद किये है।  हवाला का ये रुपया महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई ले जाया जा रहा था।आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में देखा।  युवतियों के पास जब आरपीएफ पहुँची तो एक युवती भागने में सफल हो गयी जबकि दूसरी युवती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।  युवती की जब तलाशी ली गयी तो आरपीएफ पुलिस भी सकते में आ गयी।  बैग में तक़रीबन 50 लाख रुपया भरा हुआ था जो की रेलवे मार्ग से मुम्बई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ पुलिस का कहना है की ट्रैन की चेकिंग के दौरान युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी तो उसे पकड़ा और उसकी तलाशी के दौरान बैग से 50 लाख रुपये बरामद किये गए।  पकड़ी गयी युवती से रुपये के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि होने के पर आरपीएफ पुलिस ने इनकम टेक्स विभाग को भी सूचित कर दिया था। इन्कमटेक्स के अधिकारी भी मौके  पहुंचकर युवती से पूछताछ कर रहे है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जबलपुर  के करमचंद चौक से रोजाना हवाला का ये रुपया मुम्बई ले जाया जा रहा है। युवती के पकडे जाने के बाद अब आरपीएफ और जानकारी प्राप्त करने में लगी हुयी है….

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close