मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष विक्रांत भूरिया चुने गए
भोपाल. मध्य प्रदेश में 7 साल बाद युवक कांग्रेस के चुनाव हुए हैं. इसके लिए 10, 11 व 12 दिसंबर को मतदान हुआ, जिसका परिणाम आज 18 दिसंबर को घोषित हुआ और कांग्रेस MLA के बेटे विक्रांत भूरिया नए अध्यक्ष चुने गए, उन्हें कुल 40,850 मत मिले हैं, वही दूसरे नंबर 20,430 मतों के साथ संजय सिंह यादव रहे हैं. अजीत बोरासी को 13,204 वोट मिले हैं, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महामंत्री, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री व विधानसभा प्रभारी भी घोषित हुए- 116 उम्मीदवारों में से 11 प्रदेश महामंत्री और 56 सचिव बन गए हैं | मध्य प्रदेश में 7 साल बाद हुए युवा कांग्रेस के चुनाव में 3 लाख 50 हजार सदस्यों में से 1 लाख 10 हजार ने ऑनलाइन मतदान में हिस्सा लिया. प्रदेश अध्यक्ष के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में थे, ऐसे में चुनाव परिणाम विक्रांत भूरिया के पक्ष में आने की संभावना थी, क्योंकि 2 और उम्मीदवारों हर्षित गुरु और अंकित डोली भी नाम वापस ले चुके थे.|
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस में पहले निर्वाचित अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह थे, जो बाद में कमलनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री भी बने, वही अगस्त 2013 में दूसरे प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी बने थे, उनका कार्यकाल 2015 में समाप्त हो रहा था, लेकिन तब कांग्रेस ने अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल के बजाय तीन साल कर दिया था.गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमे सबसे ज्यादा वोट पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को मिले है |