इस राज्य में स्कूल खुलते ही बढ़े कोरोना मरीज
ओडिशा- बोर्ड परीक्षा के कारण राज्य सरकार ने 8 जनवरी से 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. शनिवार और रविवार को छोड़कर 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए 100 दिन तक स्कूल आने का आदेश जारी किया गया है |
आपको बता दें कि इससे पहले कई राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं और सभी राज्यों ने स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के आदेश को सुनिश्चित किया है. कोरोना के कारण देश में सभी स्कूल पिछले नौ महीने से बंद थे और अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने के बाद स्कूलों को खोला जा रहा है.|
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण ओडिशा में 10 महीने के बाद 8 जनवरी को स्कूल खुले हैं और स्कूल खुलते ही तीन दिनों के भीतर गजपति जिले में स्कूलों के 31 टीचर व छात्र कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. मुख्य ज़िला चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने यह जानकारी दी है. पात्रा ने कहा है कि, “जिले के स्कूलों में 31 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. इसमें से 90 प्रतिशत टीचर हैं. पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी के स्कूल आने पर रोक लगा दी गयी है.|
मुख्य ज़िला चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने कहा कि “स्कूल खुलने से पहले नियमों के अंतर्गत अनिवार्य रूप से सभी अध्यापकों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. 31 पॉज़िटिव मामलों में 2 छात्रों की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आयी है. इसमें से 21 टीचर मोहना ब्लॉक से हैं.” सभी मामले अलग अलग स्कूलों के हैं |