बिहार – मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार की देर रात कर्जा थाना क्षेत्र पकड़ी गांव में रुनजीत जो कि भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष था कि चाकू मारकर हत्या कर दी गयी | बताया जा रहा है कि बुधवार की रात उक्त गांव में दो युवक रिंकू और रुणजीत उर्फ जॉन के भाई के बीच मामूली बात को लेकर लड़ाई होने लगी. इसे देखते हुए रुणजीत बीचबचाव करने वहां पहुंचा. इसी दौरान रुणजीत को चाकू लग गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.| घटना की सूचना पाकर जिले एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस की टीम गांव में कैम्प कर रही है.| आपको बता दें कि मामूली विवाद में घटी इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया.| रुणजीत की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी रिंकू के घर पर हमला कर दिया. लेकिन, घटना के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया था. ऐसे में आरोपी को घर पर नहीं पा कर ग्रामीणों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया.
Post Views: 105
Back to top button
error: Content is protected !!