नकली नोट के आरोपी पकड़े, जबलपुर के ग्वारीघाट थाने का मामला
जबलपुर – क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में नकली नोट बनाने वाले 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर योजना के अनुसार क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट के स्टाफ ने सोमवार को पहले राजेश दुबे नामक युवक को नकली नोट लेने भेजा जिसके बाद तत्काल छापामारी की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर राजेश शुक्ला तथा राजेन्द्र गुप्ता को पकड़ लिया एवं पूछताछ की तो राजेश शुक्ला ने बताया कि वह पहले भी बरगी थाना में नकली नोट बनाते हुये पकड़ा गया था। दरअसल क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि राजेश शुक्ला नाम का शख्स नकली नोट बनाता है जिसके बाद एक शख्स राजेश शुक्ला से दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास मिला, जिसने उसे 10 रूपये, 20 रूपये, 50 रूपये, एवं 100 रूपये के नोट सफेद कागज मे कैमिकल लगाकर गर्म पानी में धोकर सुखाकर नोट बनाकर दिखाये तथा राजेश शुक्ला ने उसे 10, 20, 50, 100 रूपये के 4 नोट दिये और कहा था कि सभी नकली हैं लेकिन असली के रूप मे चलेगें जिसके बाद राजेश शुक्ला ने कहा कि सोमवार के दिन शाम 5 से 6 बजे के बीच में कालीमठ के पीछे नर्मदा तट मे मिलेंगे। वहां पर तुम एक लाख 20 हजार रूपये लेकर आना और बदले मे तुम्हें 6 लाख रूपये के नकली नोट देंगेबहरहाल राजेश शुक्ला निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के पास कैलाशपुरी गोरखपुर एवं राजेन्द्र गुप्ता निवासी कैलाशपुरी गोरखपुर को थाना ग्वारीघाट लाया गया जहां दोनो के विरूद्ध धारा 489 क, 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर राजेश शुक्ला उम्र 46 वर्ष एवं राजेन्द्र गुप्ता उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।