सालभर में विवाह के शुभ मुहूर्त, मई में होंगी सबसे ज्यादा शादियां, जानिए 2021 के शुभ मुहूर्त
पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 9993652408
साल 2021 का पहला महीना यानी जनवरी बीत रहा है। हर कोई इस नए साल में नई शुरुआत करने जा रहा है। जो शुभ कार्य 2020 में नहीं हो सके, वो नए साल 2021 में किए जाएंगे ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बर्ष में विवाह के बहुत शुभ मुहूर्त है, इन सभी मुहूर्त के बारे में जानते है……..
फरवरी – 3 विवाह के लिए फरवरी माह में वैसे तो कोई मुहूर्त नहीं है, लेकिन इसी महीने में वसंत पंचमी आती है और कहा जाता है कि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस वर्ष वसंत पंचमी 16 फरवरी को है।
अप्रैल – विवाह के लिए अप्रैल माह में 8 शुभ दिन हैं। ये शुभ तारीखें हैं 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 अप्रैल।
मई – साल में सबसे ज्यादा शादियां मई में होंगी। कुल 20 मुहूर्त हैं, जिनकी तारीखें हैं 1, 2, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई।
जून – विवाह मुहूर्तों के लिए 13 शुभ दिन हैं। ये हैं -जून माह में 3, 4, 5, 16,18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26 और 30 जून।
जुलाई – शादी-ब्याह के लिए 5 दिन शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। ये तारीखें हैं 1, 2, 7, 13 और 15 जुलाई।
नवंबर – विवाह के लिए 3 माह के लंबे अंतराल के बाद 9 शुभ मुहूर्त आएंगे। ये तारीखे हैं 15, 16, 20, 21, 22, 27, 28, 29 और 30 नवंबर।
दिसंबर-विवाह के लिए 1, 2, 6, 7, 11, 12 और 13 तारीख शुभ है.!