नगर निगम का अधिकारी और उसका सहायक 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
EOW की बड़ी कार्रवाई
◆ विलोक पाठक
ग्वालियर/NI/ नगर निगम के अधिकारी और उसके सहायक को EOW ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया। EOW एसपी अमित सिंह के अनुसार प्रॉपर्टी कारोबारी अनूप कुशवाहा ने शिकायत की थी कि उसके कुछ प्लॉट् पर बने निर्माण को अवैध बताकर क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कन्नोजिया उन्हेंं तोड़ने की बात कर रहे हैं। और नहीं तोड़ने के बदले 3 लाख रुपये मांग रहे हैं। दो लाख में बात तय हुई, और उसकी पहली किश्त 50 हजार रुपये लेने के लिए मनीष कन्नोजिया ने अनूप कुशवाह को बुलाया । अनूप कुशवाह ने शारदा विहार स्थित कार्यालय में मनीष कन्नोजिया को जैसे ही रुपये दिये तो बाहर पहले से तैयार EOW के अधिकारियों ने क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कन्नोजिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। EOW ने रिश्वत कांड में शामिल क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कत्रोजिया के सहायक टाइम कीपर इंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
◆ पूर्व में भी पकड़ चुके हैं भृष्टाचारी यहां से –
आपको बता दें कि पहला मौका नहीं है जब EOW ने नगर निगम के किसी अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा हो। पिछले साल EOW का पहला और सबसे बड़ा ट्रैप नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
बहरहाल जो भी हो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एक सार्थक मुहिम के लिए अधिकारी साधुवाद के पात्र हैं ।