मेरा मौहल्ला मेरा परिवार, राष्ट्र भक्त सेवा समिति द्वारा संकट काल में निःशुल्क भोजन सेवा
नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र
जबलपुर
कोरोना महामारी के वैश्विक संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है । भारत में इसकी दूसरी लहर के कारण गंभीर संकट पैदा हो गये है । शहरों से होकर बड़े गाँवो के साथ – साथ यह बीमारी छोटे – छोटे स्थानों पर भी घातक असर दिखा रही है । दूसरी लहर में बुजुर्गो के साथ- साथ युवा पीढ़ी पर भी संकट छा गया है । अस्पतालों मे जगह ना होने और शहरों में इलाज के लिए समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग घरों मे ही अपना इलाज करने के लिए विवश है । इस लहर में पूरे के पूरे परिवार पीड़ित हो रहे हैं । पूरे घर के एक साथ कोरोना ग्रस्त होने के कारण घरों में भोजन की बड़ी समस्या आ रही है । जिन घरों में लोग कोरोना ग्रास्त है उनसे पड़ोसी और रिश्तेदार भी दूरी बना रहे हैं । इससे ऐसे परिवारों का जीवन बहुत संकट में पड़ गया है । विशेष रूप से बाजार , होटल और रैस्टोरेंट बंद होने से भोजन का संकट सबसे बड़ा संकट बन गया हैं । ऐसे कठिन समय मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशव नगर के स्वंयसेवको ,मेरा मौहल्ला मेरा परिवार, राष्ट्र भक्त सेवा समिति द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा ‘ रसोई ‘ के नाम से प्रारंभ कर विगत 47 दिन से निरंतर सेवा में लगे है । इस सेवा भोजन योजना के अंतर्गत अस्पतालों में कोरोना पाजिटिव मरीजों और उनकी सेवा देखभाल मे लगे उनके स्वजनो की सूचना पर अविलंब ताजा पौष्टिक और बेहतरीन गुणवत्ता का भोजन उनकी मांग संख्या के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है अभीतक 1074 पैकेट वितरित किए जा चुके है । यह भोजन सेवा केशव नगर के स्वंयसेवको द्वारा आपस के सहयोग द्वारा चलाई जा रही है जिसकी सर्वात्र सराहना हो रही हैं । तथा संकट काल में मानवता की इस सेवा से नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र भी साकार हो रहा हैं ।