टॉप न्यूज़देश
उत्तर प्रदेश – भीषण सड़क हादसे में छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश – प्रतापगढ़ में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बारातियों से भरी बोलेरो टकरा गई इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है | घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के जिगरापुर चौसा से गुरुवार देर रात नवाबगंज के शेखवापुर में बारात गई थी. रात में करीब 2 बजे कई बाराती स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे कि हादसा हो गया | मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अफसरों से पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार देर रात प्रतापगढ़ में हुए हादसे के दौरान छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.|