जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कदम संस्था एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से किया वृक्षारोपण,
पर्यावरण बचने हेतु संकल्पित पहल
जबलपुर पर्यावरण जीवन का मूल आधार है और इसके लिए विश्वव्यापी प्रयास अनेक स्तर पर किए जा रहे हैं । देश में पर्यावरण को लेकर विभिन्न संस्थाएं जागृत है । इस पर्यावरण बचाओ अभियान को सर्वव्यापी बनाने हेतु एक अनूठी पहल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कुछ संस्थाओं के माध्यम से शुरू की है । इसी कड़ी में कदम संस्था एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया ।
इस कड़ी की शुरुआत में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्ययाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर श्री नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में पंच-ज अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री मनीष सिंह ठाकुर तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के उपसचिव श्री अरविन्द श्रीवास्तव के आतिथ्य में नेशनल हाईवे -7 खजरी (कटनी बाईपास )हाईवे के किनारे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी, कदम संस्था के प्रतिनिधि , नेशनल हाइवे प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा कदम के छायादार वृक्षों को रोपण किया गया