जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, द्वारा सेवा भारती के संस्थानों “लाड़ली बसेरा” एवं “मातृछाया” का निरीक्षण
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर) के मार्गदर्शन में जिला प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ठाकुर द्वारा नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के अंतर्गत सेवा भारती जबलपुर के संस्थान “लाडली बसेरा” एवं “मातृछाया” का निरीक्षण किया। मातृछाया संस्थान में 10 से 6 वर्ष तक के बच्चों की एवं लाड़ली बसेरा संस्थान में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक की बच्चियों की देखभाल की जाती है। लाड़ली बसेरा संस्थान के निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका श्रीमति सीमा मिश्रा व अन्य स्टाफ मौजूद था, जिन्हें संस्थान में रहने वाली बच्चियों की उचित देखरेख के साथ ही उनके मानसिक विकास हेतु मनोरंजन के सावनों और अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। लाड़ली बसेरा संस्थान में रहने वाली बच्चियों से चर्चा किये जाने के दौरान बच्चियों ने बताया, कि उन्हें उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी है। वर्तमान में उक्त संस्थान में कुल 54 बच्चियां निवासरत हैं।
इसी प्रकार “मातृछाया” संस्थान के निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका श्रीमति सपना आनंदानी व प्रबंधक श्री देवेश श्रीवास्तव मौजूद थे, जिनसे चर्चा की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि बच्चों की देखभाल के दौरान कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। वर्तमान में संस्थान में कुल 07 बच्चों की देखभाल की जा रही है। संस्थान प्रबंधन को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों के दत्तक ग्रहण के मामले न्यायालयों में लम्बित हैं, उनकी सूची जिला प्राधिकरण को तत्काल उपलब्ध कराये, जिससे उन मामलों को त्वरित रूप से निराकृत कराये जाने हेतु प्रयास किया जा सके। उक्त संस्थानों में निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी एवं परिवीक्षा अधिकारी श्रीमति नंदिनी सराफ भी उपस्थित थे।