न्यायाधीश की सह्रदयता ने विक्षिप्त को पहुंचाया अस्पताल
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अग्रणी भूमिका
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर न्याय क्षेत्रों में न्याय दिलाने हेतु संकल्पित न्यायाधीश गण सामाजिक भूमिका में भी मानवीयता के प्रति संजीदा होतेे हुए अपनी भूमिका को साकार करते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण विगत दिवस सड़क पर घूम रहे एक अर्ध नग्न विक्षिप्त को लेकर किए गए रेस्क्यू को देखकर समझ में आता है । न्यायाधीश की सह्रदयता से न केवल विक्षिप्त की मदद हुई, बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी बनी ।
इस सम्बंध में बताया जाता है कि ,माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश गुना श्री राजेश कुमार कोस्टा साहब को अपने गृह नगर जबलपुर मे भ्रमण के दौरान एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति दिखाई दिया, जो की नग्न अवस्था मे रेयान इंटरनेशनल स्कूल के पास घूम रहा था , उन्होंने उसको संज्ञान में रखते हुए उसके उपचार एवं पुनरवास हेतु निर्देशित किया गया।
इस बात को लेकर तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर सचिव श्री मनीष सिंह ठाकुर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एम जीलानी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तुरंत रेस्क्यू करवाया गया । इस दौरान उक्त विक्षिप्त व्यक्ति को मोक्ष संस्था के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द किया गया , एवं उक्त विक्षिप्त व्यक्ति के उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज मे उचित व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है|
न्यायाधीश की सहृदयता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सार्थक प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।