सनातन विरोधी बयान को लेकर जबलपुर के एक पार्षद ने स्टालिन के चित्रों को मंदिरों की सीढ़ी और भिखारी के पांव तले चिपकाया…अनूठा विरोध
VILOK PATHAK
देश में उदयानिधि एवं एम के स्टालिन द्वारा दिए गए सनातन धर्म के खिलाफ बयान को लेकर विरोध जारी है । मध्य भारत में भी कई जगहों पर इसका भरपूर विरोध हो रहा है । मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक पार्षद ने इसके विरोध का एक नया तरीका निकाला है । महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद जीतू कटारे ने उधयनिधि एवं एम के स्टालिन के चित्र मंदिरों की सीढयों एवं पैरदानों में चिपकाए हैं । पार्षद का क्रोध यहां भी नहीं रुका उसने भिखारी के पैरों तले स्टालिन के फोटो लगा दिए । पार्षद जीतू कटारे के अनुसार धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो यह उद्घोष केवल हम सनातनी हिन्दू धर्म के लोग ही करते हैं पर शायद कुछ लोग यह भूल चुके हैं की हम सनातनी एक हाथ में माला तो दूसरे में भाला रखने का काम भी करते हैं । उदयनिधि एवं एम.के.स्टेलिन जैसे देशद्रोह की मानसिकता रखने बालों को उनकी औकात याद दिलाने का प्रयास किया है । पार्षद के मुताबिक दोनों के चित्र सभी मंदिरों की सीढ़ियों पर चिपकाए एवं भिखारियों के पैरों के नीचे बैनर रखवाये हैं । जिन स्थानों में चित्र लगाए है उनमें संस्कारधानी की आस्था का केंद्र प्रमुख देवालयों जैसे अखण्ड मानस रामायण मंदिर, गुप्तेस्वर महादेव मंदिर , गैविनाथ महादेव मंदिर, गणेश मंदिर, तिलवाराघाट एवं ग्वारीघाट की सीढ़ियों पर बैनर चिपकाए गए । पार्षद का कहना है कि सनातनी इनके चेहरे के ऊपर लात रखकर निकलें और अपने आराध्य की स्तुति करें । पार्षद के द्वारा किए गए इस प्रकार के विरोध की शहर में चहुंओर चर्चा है ।