नेशनल लोक अदालत में मिला पक्षकारों को न्याय…विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल..
जबलपुर/ नेशनल लोक अदालत के लिए मध्यप्रदेश में 1377 खण्डपीठो का गठन किया गया है जिसमे 1 लाख 85 हजार से अधिक लंबित प्रकरणों और 3 लाख 52 हजार से अधिक प्री – लिटिगेशन प्रकरणों को लोक अदालत के लिए रेफर्ड किया गया । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश के सभी न्यायालयो में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उच्च न्यायालय से लेकर जिला न्यायालयों /तहसील न्यायालयों श्रम न्यायालयों कुटुंब न्यायालयों और अन्य न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किय गया । नेशनल लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन के 321866 प्रकरण प्रस्तुत किये है जिसमे से 42110 प्रकरणों का निराकरण किया गया इसी तरह न्यायालयों में लंबित 157249 को लोक अदालत में रेफर किया गया जिसमें से 28001 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस तरह नेशनल लोक अदालत में 2,32,92,74,990 रुपये के रिवार्ड पारित किए गए। नेेशनल लोक अदालत में लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलो एवं बैंक विद्युत श्रम जलकर सम्पप्तिकर, प्री – लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिए रखे गये ।