जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधि छात्रों को करायी गयी इन्टर्नशिप

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत एन.एम.आई.एम.एस.-नवी मुम्बई, रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय जबलपुर, दामोदर संजीवया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ,ए.पी.एन. लाॅ काॅलेज, केंट जबलपुर, हितकारिणी लाॅ काॅलेज जबलपुर, एन.ई.एस.लाॅ काॅलेज,जबलपुर, श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट आफ लाॅ-इंदौर, सिम्बाॅयसिस लाॅ स्कूल, नोयडा, काॅलेज आफ लाॅ आई.पी.एस.एकेडमी, इंदौर, डी.एस.एन.एल.यू. विशाखापट्टनम, नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, धर्मशास्त्र लाॅ यूनिवर्सिटी जबलपुर, जागरण लेक सिटी भोपाल, हिदायत उल्लाह नेशनल लाॅ कालेज रायपुर, इंदौर इंस्ट्टीयूट आफ लाॅ, विभिन्न नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी से आए हुये लगभग 50 छात्र/छात्राऔ को समय समय पर ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन 21 दिवसीय इंटर्नशिप सफलतापूर्वक संपन्न करवाई गई। इंटर्नशिप के दौरान विधि छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित जानकारी, समस्त न्यायालयों में संपादित की जाने वाली न्यायिक कार्यवाहियों से अवगत करवाया गया तथा केन्द्रीय जेल, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, वृद्धाश्रम, विधिक साक्षरता शिविर आदि का भ्रमण करवाया गया। श्री मनीष सिंह ठाकुर सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि-इंटर्नशिप के पश्चात विधि छात्र/छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट वर्क प्रस्तुत किए गए तथा उन्हें इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।