विधिक साक्षरता क्लब द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार स्थापित विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत एवं प्रधान जिला न्यायाधीष श्री नवीन कुमार सक्सेना के कुषल मार्गदर्षन में पं.लज्जाषंकर झा माॅडल स्कूल, जबलपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त शिविर में श्री मनीष सिंह ठाकुर जिला न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि – सभी को कानून की आधारभूत जानकारी होने ही चाहिए, क्योंकि विधिशास्त्र का यह नियम है कि विधि की भूल क्षम्य नहीं है। आपने संविधान की महत्ता बतलाते हुए कहा कि वह हमारे देष में सामान्यतः कोई महिला किसी धार्मिक संस्था जैसे मंदिर मस्जिद आदि की प्रमुख नहीं बन सकती परंतु संवैधानिक व्यवस्था के कारण ही हमारे देष में महिलाएं भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, न्यायाधीष, आईएस अधिकारी, जैसे उच्च पदों पर आसीन हो सकती है। यह अधिकार संविधान ने महिलाआंे को दिया है। इसके साथ साथ उन्होने विभिन्न कल्याणकारी कानून एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एम जीलानी ने विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत सम्पादित गतिविधियों की जानकारी साझा की, प्रभारी विधिक साक्षरता क्लब डाॅ. गिरिष मैराल ने भी अपने विचार रखें एवं आभार प्रदर्षन किया।