भिंड पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर को दबोचा
भिंड जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 अवैध हथियारों के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह हथियार तस्कर पूर्व दस्यु राजनारायण गिरोह का सक्रीय सदस्य था। हथियार तस्कर से एक दोनाली बंदूक और 9 देसी कट्टा के साथ ही 14 जिंदा राउंड भी बरामद किए गए हैं। हथियार तस्कर द्वारा यह हथियार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लाकर भिंड में खपाता था।
दरअसल पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कुछ दिनों पहले पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ तस्करों को पकड़ा गया था। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कम्मोद सिंह द्वारा उनको हथियारों की सप्लाई की जाती है। जिसके बाद साइबर सेल की सहायता से पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई। इस दौरान शनिवार को पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कम्मोद सिंह क्वारी नदी के पास मल्लपुरा मोड़ पर हथियारों को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिसके बाद अटेर एसडीओपी सुरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पावई थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर एवं सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी तो कम्मोद सिंह खड़ा हुआ मिला। उसके कंधे पर एक बंदूक टंगी हुई थी जबकि उसके पास मौजूद थैले में 9 देसी कट्टे मिले। इसके साथ ही 14 जिंदा राउंड भी आरोपी के कब्जे से मिले। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि आरोपी आदतन अपराधी रहा है जो डकैत राजनारायण पंडित गैंग का सदस्य भी पूर्व में रह है। इसके द्वारा हत्याओं को भी अंजाम दिया गया था और यह आजीवन कारावास की सजा काटकर वापस आया। और जेल से वापस आकर यह हथियारों की तस्करी में लग गया। यह उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से अवैध हथियार लेकर आता था और भिण्ड एवं आसपास के जिलों में खपाता था। पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है कि आरोपी द्वारा अभी तक कितने लोगों को हथियार बेचे गए हैं और जहां से यह हथियार लेकर आता था उसकी पड़ताल में भी पुलिस जुटी हुई है ।