भगवान को अपने अंतःवस्त्र से जोड़ने वाले बयान को लेकर श्वेता तिवारी के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच उद्धेलित
भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अंतःवस्त्र से भगवान के नाम को जोड़ने के बयान देने के बाद मशहूर मॉडल व अभिनेत्री श्वेता तिवारी जबरदस्त विवादों में घिर गईं है । लोगों ने उनके इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । जहां एक ओर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर मकरन्द देउस्कर को जांच करने बोला है वहीं दूसरी ओर हिन्दू वादी संगठन इससे उद्धेलित हो गए हैं । जबलपुर हिन्दू जागरण मंच के विकास खरे ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपते हुए विग्यप्ति जारी की है जिसमे कहा गया है कि, फिल्मी जगत द्वारा लगातार हमारे हिन्दू भावना को लगातार ठेस पहुंचाई जाने का सिलसिला निरंतर बढ़ता जा रहा है इसी तारतम्य में एक्ट्रेट श्वेता तिवारी अपनी बेब सीरीज के प्रमोशन हेतु भोपाल शहर पहुंची एवं अपने उद्बोधन में भगवान पर बेहद भददे शब्दों का प्रयोग किया उन्होंने कहा कि मेरी ब्रा का साईज भगवान ले रहे हैं जो कि उनके एक घिनौने व्यक्तित्व को व्यक्त करता है , जिससे हमारी हिन्दू धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। भगवान जिनका नाम लेते ही हमारा स्वयं ही सिर झुक जाता है उन पर ऐसे भद्दे शब्दों का प्रयोग करना बेहद ही अपमानजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा चाहे वह सेलीविट्री ही क्यों न हो। ऐसे नीचतम सोच रखने वाली एवं हमारी धार्मिक भावनाओं को तार-तार करने वाली एक्ट्रेट श्वेता तिवारी के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच पुरजोर मांग करता है कि श्वेता तिवारी के खिलाफ हमारी भावना को ठेस पहुंचाने के खिलाफ धारा 295ए 153ए, भा.द.वि. के तहत् एफआईआर दर्ज कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कर शीघ्र ही गिरफ्तार करवाने की मांग करता है।
उक्त ज्ञापन के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच कर उचित कारवाई का आश्वासन दिया है ।