10वीं 12वीं की परीक्षाओं की डेट बढ़ाने को लेकर स्कूल के छात्रों ने किया हंगामा… मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
By – Vilok Pathak
मुरैना 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की ..इसके बाद छात्र सीएसपी कार्यालय भी गए .. वहां पर भी नारेबाजी कर छात्र हंगामा करते रहे | छात्रों की मांग थी कि परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए स्कूली छात्रों ने बेरी केट लेकर बीच रोड पर रख दिए जिससे काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा | वही कुछ छात्र शिक्षा मंत्री को लेकर भी नारेबाजी करते रहे | छात्रों की मांग है कि कोरोनावायरस देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाया जाए |
छात्रों का कहना है कि लगभग 6 माह से ऑनलाइन क्लास चल रही है ऑनलाइन होने से छात्र उतनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं ,जिससे उनको समझने के लिए कुछ समय दिया जाए | इसी बीच परीक्षा भी लागू करने से छात्रों में भविष्य को लेकर संशय हो गया है | कुछ छात्रों का कहना है कि उनका सिलेबस पूरा नहीं हो पाया | इसलिए बोर्ड परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई जाए | छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है |
अभिभावक भी चिंतित
वहीँ अभिभावकों मैं भी इस बात को लेकर नाराजगी है । प्रदेश के कई शहरों में लोगों में असंतोष है अभिभावकों का कहना है कि छात्रों की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई है जिससे तिथि आगे बढ़ा कर उनको मौका दिया जाना चाहिए बहर हाल जो भी हो एक मूल कारण यह भी देखा जा रहा है कि अभी वैक्सीनेशन चल रहा है पूरे छात्रों को अभी वैक्सीन लगी भी नहीं है जब तक संपूर्ण वैक्सीनेशन नहीं हो जाता तब तक छात्रों को परीक्षा के नाम पर एकत्रित करना खतरे से खाली नहीं है