प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम में हितलाभों के वितरण
शहडोल – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रदेश के 49 लाख बीमा दावों का कृषकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान बैतूल स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के खाते में सीधे अंतरित की गई। जिसमें शहडोल जिले के 15784 किसानो को 14.89 करोड़ राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, प्रभारी कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री रविकांत त्रिपाठी, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा श्री रामगोपाल पिता श्री सेमलू कोल ग्राम कोदवारकला को 95 हजार 199 रुपए, श्री मनीष सिंह पिता श्री दिलीप सिंह को 1लाख 19 हजार 151 रूपए, श्री दिलीप सिंह पिता श्री कृष्णपाल सिंह 1 लाख 356 रुपए, श्री देवा प्रसाद पटेल पिता श्री लाला पटेल को 85 हजार 721 रूपए, श्री गिरीश श्रीवास्तव पिता श्री शशि भूषण श्रीवास्तव को 84 हजार 873 रुपए, श्रवण कुमार गुप्ता पिता श्री गोरेलाल गुप्ता को 96 हजार 399 रुपए, रियाज अहमद पिताश्री जान मोहम्मद को 73 हजार 500 रूपए, संतोष कुमार पटेल पिता श्री राम नारायण पटेल को 68631 रुपए, श्री लखन पटेल पिता श्री लाली पटेल 1 लाख 74 हजार 153 रुपए एवं बंसीलाल सिंह तोमर पिता श्री भगवान सिंह को 75 हजार 305 रुपए का प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (एग्री कल्चर इंसुरेंसे कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड शहडोल के जिला समन्वयक मुकेश राय भी उपस्थित थे