लोकायुक्त की कार्यवाही : आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ मनीष परते को रिश्वत लेते रँगे हाथों किया गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज संभागीय उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में कार्यवाही करते हुए वहां पर पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी मनीष परते को 5 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों गिरफ्तार किया है,आरोपी ने 10 हजार रु की माँग की थी…….
आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ मनीष परते के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत आरती झारिया ने 18 फरवरी को जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की थी, शिकायत की जांच करने के बाद लोकायुक्त ने रिश्वत के नोटों में पाउडर लगाकर आरती को दे दिए, आज जैसे ही आरती ने रिश्वत के पैसे मनीष परते को दिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
ज्वाइनिंग लेटर के लिए माँग रहा था रिश्वत…..
जानकारी के मुताबिक मण्डला के बीजाडांडी में रहने वाली आरती यादव का व्यापम के जरिये शिक्षक वर्ग में चयन हुआ था,जिसके बाद बीते दिनों वह ज्वाइनिंग लेटर लेने कार्यालय पहुँची थी जहाँ की मनीष परते ने 10 हजार रु लेने के बाद ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कही,आरती ने रु न होने की बात कही जिस पर मामला 5 हजार रु में तय हुआ……. लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/sq4sc?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv