क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम द्वारा फरियादी को वापस दिलवाए बैंक खाते से निकले रुपये ….

ग्वालियर / नवागत पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर, श्री अनिल शर्मा,भापुसे द्वारा विगत दिनों ली गई बैठक में सायबर संबंधी अपराध व बैंकिग फ्रॉड संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* को आवेदक कपिल गुप्ता निवासी ग्वालियर द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उसके द्वारा कि त्रुटिवश किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में *07,89,250/- (सात लाख नवासी हजार दौ सौ पचास) रुपये* ट्रांसफर करने तथा उक्त खाता धारक से रूपये वापस मांगने पर उसके द्वारा रूपये लौटाने से मना करने की षिकायत की गई थी। उक्त आवेदक की शिकायत को गंम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया व उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया को क्राइम ब्रांच की सायबर टीम से उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्री दामोदर गुप्ता ने सायबर क्राइम टीम को उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। सायबर क्राइम टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए बैक से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकले हुए *07,89,250/- (सात लाख नवासी हजार दौ सौ पचास) रुपये* आवेदक के खाते में वापस करवा दिये। फरियादी के खाते में पैसे वापस आने के बाद उसने थाना उपस्थित होकर सायबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता, निरी0 नरेश गिल, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह, आर0 शिवशंकर शर्मा, सुमित भदौरिया, सुनील शर्मा, ओमशंकर सोनी, गौरव पवार, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर, मआर0 सुनीता कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।