अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने किया महिलाओं का सम्मान
मातृ शक्ति का सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा :- राकेश सिंह
जबलपुर हमारे देश में मातृ शक्ति का सम्मान संस्कृति का हिस्सा है और आदि काल से यह परंपरा चली आ रही है, यह बात साँसद श्री राकेश सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय रानीताल में कही।
महिला मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साँसद श्री सिंह ने कहा देश मे अनेको वीर योद्धा और महापुरुष रहे है लेकिन उन्हें उनकी माँ के नाम से जाना जाता है और इस बात पर सभी गर्व महसूस करते है साथ ही हमारे देश जितने वीर महापुरुषों के लिए जाना जाता है उतना ही वीरांगनाओं के लिए जाना जाता है और इसका उदाहरण बुंदेलखंड में में रानी लक्ष्मीबाई, मालवा में रानी अहिल्या बाई और हमारे महाकौशल में हमारा गौरव रानी दुर्गावती है जिन्होंने अपने पराक्रम और वीरता से दुश्मनों को बता दिया कि भारत की नारी न सिर्फ अपने परिवार की जिम्मेदारी को निभाती है बल्कि आवश्यकता आ जाने पर देश के सम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने हाथों पर तलवार लेकर आगे आकर लड़ भी सकती है। उन्होंने कहा महिला एक माँ, बहिन, बेटी और पत्नी के रूप में हर पल हमारी चिंता करती है और जितना त्याग महिला करती है उतना पुरुष नही कर सकते है।
श्री सिंह ने कहा पूरी दुनिया मे हमारे देश की महिलाओं ने अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है चाहे वह शिक्षा हो, चिकित्सा हो, इंजीनियरिंग हो, उधोग जगत हो, राजनीति हो या समाजसेवा हो सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने न सिर्फ दुनिया को बताया कि हम किसी से कम नही है बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन किया है और आज महिला दिवस के अवसर पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हमने ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर गौरव का अनुभव किया है।
महिला मोर्चा अध्यक्ष एवँ कार्यक्रम संयोजक नगर अध्यक्ष श्रीमति रूपा राव ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर संत ज्ञानेश्वरी दीदी, डॉ हंसाबेन शाह, डॉ कविता सचदेवा के साथ 15 महिला सफाई मित्र बहिनो का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्री पूर्व साँसद जयश्री बैनर्जी, संत ज्ञानेश्वरी दीदी, प्रदेश महामंत्री अश्वनी परांजपे, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, कांतिरावत मिश्रा, वरिष्ठ नेता सुषमा जैन, रजनी यादव, रत्ना श्रीवास्तव, चोपड़ा दीदी के साथ लवलीन आंनद, संतोषी ठाकुर, डिम्पी विश्वकर्मा, मधुबाला राजपूत, विभा उपाध्याय, मीना मरकाम, सीमा सिंह, नीतू सिंह, दीपमाला केसरवानी, सुम्मी सोनाने, सुमन यादव, दीपमाला सोनकर आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे ।
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/sYSY8?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv