जबलपुर में कोरोना संदिग्ध बहू को सास ने किया कमरे में कैद..!
जबलपुर. कोरोना की दहशत आम आदमी के मन में इस कदर छा गई है कि किसी को सर्दी या जुकाम हो जाए तो लोग उससे दूर भागने लगते है, ऐसा ही एक मामला एमपी के जबलपुर स्थित आदर्श नगर रामपुर स्थित एक घर में होम क्वारेंटीन का बोर्ड लगाया गया, इसके बाद घर में क्वारेंटीन महिला को उसके आठ साल के बच्चे के साथ सास ने एक कमरे में कैद कर दिया. दो दिन से कमरे में कैद महिला ने अपनी सास पर प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि आदर्श नगर रामपुर में रहने वाली महिला दो-तीन दिन पहले जबलपुर आई थी, उन्हे सर्दी होने के कारण होम क्वारेंटीन किया गया था, इसके बाद सास ने बहू को उसकी आठ साल की बच्ची के साथ एक कमरे में कैद कर दिया, एक छोटे से कमरे में कैद महिला ने अपनी सास पर आरोप लगाए है कि कोरोना संदिग्ध के नाम पर उसे प्रताडि़त किया जा रहा है, एक छोटे से कमरे में कैद कर दिया गया है. यहां तक कि महिला ने बच्ची का वीडियो बनाकर अपने परिचितों को भी भेज दिया है.
गौरतलब है कि महिला के घर के बाहर कोविड 19 होम क्वारेंटीन का बोर्ड भी लगा हुआ है. आदर्श नगर क्षेत्र रामपुर में यह बात अब जन चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे देखो वह महिला के कैद किए जाने को लेकर चर्चा करते देखा जा रहा है.