थाना प्रभारी द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार को लेकर सोनकर समाज ने सौंपा एसपी को ज्ञापन… हरिजन एक्ट लगाने की मांग….
जबलपुर ओमती थाना प्रभारी बघेल पर सोनकर समाज के साथ अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगा है जिसको लेकर समाज के सैकड़ों लोगों के साथ ,पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्वविधायक अंचल सोनकर एसपी ऑफिस पहुंचे। पूर्वविधायक अंचल सोनकर का आरोप है। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल, सोनकर समाज के लोगों को जातिगत रूप से अपमानित कर रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर समाज के युवकों को जातिगत रूप से अपमानित किया जा रहा है और उनसे गाली गलौज की जा रही है। विधायक अंचल सोनकर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ओमती थाना प्रभारी बघेल को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उन्होंने ओमती आना प्रभारी पर हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाही करने की मांग की है। पूर्वविधायक अंचल सोनकर ने चेतावनी दी है। अगर थाना प्रभारी ओमती के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वो मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाएंगे। अंचल सोनकर ने इस पूरे मामले में प्रदेश स्तर पर सोनकर समाज द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि अपनी कार्यशैली को लेकर ओम जी थाना प्रभारी बघेल पूर्व में भी चर्चित रहे हैं सोनकर समाज की ओर से पूर्व विधायक अंचल सोनकर के अलावा एमआईसी मेंबर रत्नेश सोनकर व अन्य प्रतिष्ठित जन मौजूद रहे |
👉 नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
🔛 Dailyhunt -: http://dhunt.in/thlgb?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
🔛 Twitter – : https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
🔛 facebook – : https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
🔛 Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
🔛 Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
📡 newsinvestigation.tv