विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा असंगठित श्रमिको के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 मई को ….
जबलपुर कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने हेतु संकल्पित विधिक सेवा प्राधिकरण अपने कार्यक्षेत्र के अलावा अन्य गतिविधियां भी संचालित करते हैं जिनमें लोग लाभान्वित होते हैं इसी तारतम्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री उमाशंकर अग्रवाल के अनुसार 5 मई गुरुवार सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक एक निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन डिसिल्वा रतनशी स्कूल मैं किया जाएगा जो केवल असंगठित श्रमिकों मजदूरों के लिए होगा |
इनको मिलेगा लाभ…..
इस स्वास्थ्य शिविर में असंगठित श्रमिकों मैं जैसे दुकानों एवं घरों में काम करने वाले, माल ढोने वाले ,पल्लेदारी करने वाले, हाथ खेलो ऑटो पर माल बेचने वाले, चौकीदार, ठेकेदार एवं मिस्त्री, बेलदार / मजदूर .फेरीवाले. फुटकर पथ विक्रेता.बैंड पार्टी वाले. ढोल वाले. सब्जी बेचने वाले .चाय कॉफी बेचने वाले. चाट फुलकी, लस्सी , गन्ने का ठेला लगाने वाले, सफाई कर्मचारी, ट्रांसपोर्ट कर्मचारी, ड्राइवर, स्कूलों की कर्मचारी ,फुटपाथ पर दुकान संचालित करने वाले ,तमाम छोटे-मोटे दुकानदार,साइकिल मैकेनिक ,गाड़ी सुधारने वाले मैकेनिक, आदि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकते हैं |
इन बिमारियों कि होगी जाँच …..
इस स्वास्थ्य शिविर में .नाक. कान .गला की जांच .ह्रदय रोग की जांच.नेत्र रोग. छाती रोग,एवं सामान्य रोग, त्वचा रोग, आदि की जांच निशुल्क रूप से की जाएगी | श्री अग्रवाल के अनुसार इस शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाएगा | आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु श्रमिकों से आधार कार्ड /समग्र आईडी /राशन कार्ड/ खाद्यान्न पर्ची /आदि में से जो भी सक्षम डाक्यूमेंट्स हो लेकर आने की अपील की है | यह शिविर बलदेव बाग चौराहे के पास डिसिल्वा रतनशी स्कूल परिसर में लगाया जाएगा | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने लोगों से इसमें अधिक से अधिक शामिल होने और लाभ उठाने की अपील की है |