टॉप न्यूज़विडियो

महादेव के इस अपराध का भागी कौन…सियासी राजनेता या संत

सत्ता जाते ही महादेव को भूले 

✍️  विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
The NI / 51 / जबलपुर में माँ नर्मदा के तट पर स्थित एक विशाल शिवलिंग कथित सियासी नेताओं और संतो की उपेक्षा का शिकार है । आज से 5 वर्ष पूर्व नर्मदा तट पर नर्मदा गो कुंभ का आयोजन कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गया था । जिसमें शहर के कद्दावर नेता और जानेमाने संतों ने आयोजकों की भूमिका निभाई थी । इस नर्मदा गो कुंभ में यह विशाल शिवलिंग भी स्थापित किया गया था । उस समय यह शिवलिंग पूरे कुम्भ के आकर्षण बना था। इन महादेव के पूजन के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने इनकी परिक्रमा की थी । कई नागा संत महात्माओं ने धूनी रमाई थी ।
सत्ता जाने के बाद भूले….
इसी नर्मदा कुंभ के बाद कांग्रेस की सत्ता चली गई थी । इसके बाद इस विशाल शिवलिंग को चाहे नेता हों या सन्त सभी भूल गए । सियासी नेताओं और संतों के भूलजाने से देवाधिदेव का यह विग्रह बदहाली का शिकार हो गया, जहां कुत्ते सूअर आदि गंदा करने लगे , वहीं शराबियों ने उसे अपना अड्डा बना लिया । भारी गंदगी के बीच महादेव केवल इंतजार करते रहे और केवल इंतजार ।
बहुत सारे आश्रम हैं आसपास….
इतना ही नहीं महादेव से कुछ मीटर की दुरी पर बहुत सारे लग्जरी आश्रम है, जहां संतों का आना जाना लगा रहता है साथ ही  शहर के जाने माने सियासी नेता भी, जो की अपने को नर्मदा पुत्र कहने का दावा भी करते हैं  लगातर आते रहते हैं । परन्तु किसी ने भी महादेव की सुध नहीं ली ।  सबसे आश्चर्य ये है कि जिस आश्रम से नर्मदा गौ कुम्भ का संचालन हुआ था वह आश्रम महादेव के सामने ही है, फिर भी उसमें निवासरत संत महात्माओं को महादेव की सुध नहीं है । प्रतिवर्ष नर्मदा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और लाखों लोग जिनमें माँ नर्मदा के नाम पर अपने ब्रांड चमकाने वाले चाहे नेता हों या सियासी सन्त सभी इस जगह आते हैं ।आखिर वे सब इन देवाधिदेव को कैसे भूल गए ।
हिंदूवादी संगठनों ने भी की अनदेखी…..
वहीं ज्ञानवापी जैसे मुददे पर देशव्यापी आंदोलन करने वाले हिंदूवादी संगठनओं को भी यह शिवलिंग नहीं दिखा । इस समय संपूर्ण देश भगवान राम मय हो चुका है। पर लोग भूल रहे हैं कि महादेव श्रीराम के आराध्य होने के साथ उनके इष्ट भी हैं । उन्होंने स्वयं एक शिवलिंग की स्थापना की थी ।
– श्रीराम स्वयं कहते हैं कि….
 “लिंगथाप करी विधिवत पूजा, शिवसमान मोहि आन न दूजा”
” शिव द्रोही ममदास कहावे, सो नर सपनेहु मोहि नहीं पावे “
(कॉपी राईट)
https://youtu.be/_bquelRmIaU?si=-gxA8P7pqGxhnXxR
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close