कर्मचारी समूह हथौड़ा यूनियन में शामिल
जीसीएफ मजदूर संघ हथोड़ा के अध्यक्ष मिठाई लाल रजक ने बताया यूनियन द्वारा लगातार GCF प्रशासन से मांग की जा रही थी कि ITI पास अनऔद्योगिक कर्मचारी को पद परिवर्तित करके औद्योगिक कर्मचारी बनाकर उत्पादन में लगाया जाए। यूनियन के लगातार प्रयास से प्रशासन द्वारा अनऔद्योगिक कर्मचारियों का पद परिवर्तन कर औद्योगिक कर्मचारी बनाया गया । नितिन साहू , आकाश अग्रवाल, जितेंद्र चतुर्वेदी, आशीष दुबे, नीरज सिंह, सुनील सिंह, दीपक झारिया बाबूलाल मीणा औद्योगिक कर्मचारी बनाए गए। इन सभी कर्मचारियों का यूनियन द्वारा अभिनंदन किया गया । इन सभी कर्मचारियों ने जीसीएफ मजदूर संघ हथौड़ा के नेतृत्व का आभार जताते हुए, फैक्ट्री कर्मचारियों के हित में यूनियन द्वारा किए गए कार्यों के लिए साधुवाद व्यक्त किया साथ ही इन कर्मचारियों ने मिले हाथ यूनियन छोड़कर हथोड़ा यूनियन में शामिल होने का संकल्प लिया। महामंत्री रोहित यादव ने कहा यूनियन कर्मचारी हित में लगातार संघर्ष करती रहेगी हम ओपीएस की लड़ाई लगातार लड़ रहे हैं AIDEF के नेतृत्व में हर संघर्ष सफल होगा। कर्मचारियों का सहयोग तथा साथ ही यूनियन की ताकत है।कार्यक्रम में रोहित यादव ,राजा पांडे, अमित चंदेल, आशीष विश्वकर्मा ,पार्थ ओझा, अमित गुप्ता, बीरबल सिंह, रितेश बेन ,राहुल गुप्ता, उत्तम विश्वास, राजेश शर्मा, प्रितपाल भामरा, राजेश भारती, रवि शाह, कन्हैया, पुरुषोत्तम, सुलेख , चंदन सिंह, सुरेश जाटव, सागर, नितिन, मिथुन इत्यादि शामिल रहे