टॉप न्यूज़

31 फुट ऊंचे शिखर पर कलशारोहण के साथ मूल स्थल पर विराजी भगवान 1008 श्री महावीर स्वामी प्रतिमा

जबलपुर,नगर के प्रमुख जैन तीर्थ स्थल श्री पिसनहारी मढ़िया जी तीर्थ पहाड़ी की तलहटी में स्थित, चौधरी परिवार द्वारा सन 1958 में निर्मित,1008 श्री महावीर स्वामी जिनालय,मन्दिर जी में विगत 3 बर्षो के जीणोउद्वार पश्चात, आज सुबह , प्रातः 5 बजे मुनि पुंगव 108 सुधासागर जी मुनिराज संसंघ के सानिध्य में नव निर्मित वेदिका पर शुद्धि पूजन पश्चात, भगवान 1008 महावीर स्वामी अपनी मूल पीठ पर विराजित किये गए। प्रचार सचिव संजय चौधरी ने बताया कि
महावीर मन्दिर जी में विगत 3 वर्षों से चल रहे जीणोउद्वार के कारण मूल नायक,महावीर स्वामी स्थानांतरित किये गए थे, उन्हें पुनः स्थापित करने के लिये मुनि पुंगव 108 सुधासागर जी ससंघ के मंगल सानिध्य में एवं बाल ब्रह्मचारी श्री प्रदीप जी”सुयश” भईया अशोकनगर,नरेश जी,रविन्द्र भईया जी,वर्णी गरुकुल,विनोद भईया जी एवं बबली दीदी पिसनहारी मढ़िया तीर्थ द्वारा दो दिवसीय याग्मण्डल विधान व हवन पश्चात प्रतिमा जी को अपने मूल स्थान पर वापिस स्थापित करने एवं शिखर पर स्थाई ध्वाजा स्थापित का सौभाग्य संजय- संजीव -हर्ष चौधरी परिवार ने प्राप्त किया,साथ ही इस परम सौभाग्य के अवसर पर नव निर्मित 31 फुट ऊंचे शिखर पर कलशारोहण का सौभाग्य राकेश-अपूर्व सिंघई ज्ञान गंगा शिक्षण परिवार ने प्राप्त किया, वही वेदिका पर विराजित 1008 शांतिनाथ भगवान विराजित करने का सौभाग्य राकेश मुकेश पलाश चौधरी परिवार ने प्राप्त किया एवं छत्र चढ़ाने का सौभाग्य कोमलचन्द,अमित सुमित पड़रिया परिवार ने प्राप्त किया।
वही सौधर्म इंद्र के प्रतिष्ठित पद पर• मगन कुमार मेडिकल, महायज्ञ नायक- रविकांत,अभिमन्यु सिद्धान्त असाठी,माहेन्द्र इंद्र ए के जैन शुभम जैन,नेहरू नगर, एवं सनत कुमार आराधना ने परम् सौभाग्य अर्जित किया ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close