एसजीपीसी के संज्ञान में आने के बाद सिख कांगेसी नेता की सरेराह पिटाई वाले मामले ने पकड़ा तूल
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / विलोक पाठक
जबलपुर में कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह पांधे के साथ हुई मारपीट का मामला अब बढ़ता जा रहा है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद सिख समाज और लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है| यह घटना तब हुई जब जबलपुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स सहित तमाम सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस शहर में तैनात थी | वही इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी ने आक्रोश जताया है | एसजीपीसी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे निरंकुश गुंडागर्दी बताया एवं मध्यप्रदेश के डीजीपी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए उच्च स्तरीय जांच करने को कहा है | वायरल वीडियो में जो की मतदान के दिन का है उसमें पूर्व पार्षद नरेंद्र पांधे पर कुछ बदमाश हमला करते हुए दिख रहे हैं | वायरल वीडियो के अनुसार उनको घेरकर बुरी तरह मारा | रास्ता चलते किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पांधे ने एक जिम संचालक के द्वारा अवैध रूप से कराई जाने वाली शराब खोरी का विरोध किया था उसको लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है | वहीं सरे राह पगड़ी गिराकर मारने की घटना पर सिख समाज भी आक्रोशित है | महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की है | मामले की गंभीरता बढ़ते देख पुलिस ने विभिन्न धाराओं जिनमें 147 294 323 327 506 हैं के तहत मामला कायम किया है | सीएसपी गोरखपुर के अनुसार आरोपियों को नामजद किया गया है एवं शीघ्र उनकी गिरफ्तारी की जाएगी |
NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK – 51
33
11