सिटी न्यूज़

चार पूर्व महापौर ने बतायी अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की उपलब्धि

जबलपुर में हुए विकास कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए चार पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, श्रीमती सुशीला सिंह, श्री सदानंद गोडबोले एवँ श्रीमती स्वाति गोडबोले ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू ने कहा जबलपुर में नगरीय निकाय के चुनाव अब अंतिम पड़ाव में है आज से 18 वर्ष पूर्व जबलपुर की जनता ने कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त होकर जबलपुर की सत्ता भाजपा के हाथों में सौंपी थी और यह संभवतः आज़ादी के बाद से प्रथम बार जबलपुर नगर निगम में भाजपा पर भरोसा जताया था और बहुमत से हम नगर निगम में पहुँचे थे और उसके बाद जबलपुर के विकास में अमूलचूल परिवर्तन हुए और जनता ने लगातार भाजपा को आशीर्वाद दिया अपना भरोसा जताया और हम सबने लगातार जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास किया।

श्री साहू ने कहा नगर निगम के माध्यम से विकास कार्यो की शुरुआत श्रीमती सुशीला सिंह के कार्यकाल से प्रारम्भ हुई जो मेरे कार्यकाल और श्रीमती स्वाति गोडबोले के कार्यकाल तक जारी रही।
श्री साहू ने बताया जो कार्य श्रीमती सुशीला सिंह ने प्रारम्भ किये थे उन्हें आगे बढ़ाते हुए मेरे कार्यकाल में जबलपुर की जीवनदायिनी माँ नर्मदा के घाटों जिनमे ग्वारीघाट, तिलवाराघाट का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। जबलपुर की जनता को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए 120 एमएलडी का रमनगरा प्लांट बनाया गया साथ ही 16 पानी टंकियों का निर्माण किया गया जिससे शहर के सुदूर क्षेत्रो में भी पानी उपलब्ध हो रहा है और पूरे प्रदेश में जबलपुर ही ऐसा शहर है जहाँ पेयजल भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।

श्री साहू ने बताया जबलपुर में मानस भवन के रूप एकमात्र आडिटोरियम हुआ करता था जो पुराने स्वरूप में था जिसका उन्नयन करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सुंदर बनाया गया जिसकी प्रशंसा पूरे प्रदेश में हुई।

उन्होंने कहा हमारे कार्यकाल में जबलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और जनता को कम दर में आवागमन के साधन उपलब्ध कराने मेट्रो बसों की शुरुआत हुई जिसका लाभ जनता को मिला।

उन्होंने बताया मेरे कार्यकाल में जबलपुर के प्रमुख मार्गों में जिनमे बलदेवबाग से उखरी तक फोरलेन सड़क, रानीताल से कछपुरा तक की सड़क का चौड़ीकरण कर निर्माण किया गया साथ ही अन्य प्रमुख सड़को का निर्माण भी किया गया ।

पूर्व महापौर श्रीमती सुशीला सिंह ने बताया उनके कार्यकाल में जब शहर के मुख्य मार्ग में सिंगल लेन सड़के होती थी तब पहली बार टू लेन और फोर लेन सड़को का निर्माण प्रारम्भ हुआ जो व्यवस्थित रोड डिवाइडर के साथ ही ग्रीनरी का कार्य किया गया उनमें शास्त्री ब्रिज से तिलवाड़ा तक कि सड़क, मेडिकल से धन्वंतरि चौक तक सड़क, छोटा फुहारा से दमोहनाका तक सड़क के साथ ड्रीम सड़को में रद्दी चौकी से घमापुर चौक, घमापुर से हाईकोर्ट, हाईकोर्ट से कलेक्टोरेट, गेट न 3 से यातायात थाना, करमचंद चौक से राजीव गांधी चौक, रसल चौक तक की सड़कों का निर्माण हुआ साथ ही उसी समय ही छोटे छोटे उद्यानों का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।
उन्होंने बताया उनके कार्यकाल में चौराहों का उन्नयन हुआ जिनमे प्रमुख रूप से सिविल लाइन चौक, घमापुर चौक, दमोहनाका चौक, रसल चौक, मदन महल चौक, रानीताल चौक, अब्दुल हमीद चौक प्रमुख है साथ ही सूपाताल, हनुमानताल, रानीताल तालाब का उन्नयन किया गया और समस्त वार्डो में क्रांकीट सड़को का निर्माण, कच्ची नालियों का पक्कीकरण, पेयजल हेतु 6 टंकियों का निर्माण, शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह, वीर दुर्गादास की मूर्ति का अनावरण किया गया।

श्रीमती सिंह ने बताया उनके कार्यकाल में 1 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बाबुराव परांजपे जल योजना लागू की गई जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

पूर्व महापौर श्री सदानंद गोडबोले एवँ श्रीमती स्वाति गोडबोले ने बताया उनके कार्यकाल में शहर विकास को नई गति देने का कार्य सभी के प्रयास से किया गया और *जो कार्य हमारे प्रयासों से हुए उन कार्यो को कांग्रेस के विधायक सोशल मीडिया के माध्यम से अपना बता रहे है।*

श्री गोडबोले ने बताया पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में जबलपुर जिसे 52 तालाबों का शहर कहा जाता था उसे बचाने और सवारने का कार्य किया गया जिनमे प्रमुख रूप से गुलौआ तालाब, संग्राम सागर तालाब, इमरती तालाब, शाही तालाब, अधारताल तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया गया।

उन्होंने बताया जबलपुर में कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत, इंटिमेट थियेटर का निर्माण किया गया। साथ ही जबलपुर के भंवरताल पार्क, चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं शिवनगर उद्यान का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने के साथ वार्डो में छोटे छोटे उद्यानों का निर्माण कर सौंदर्यीकरण किया गया।

श्री गोडबोले ने बताया जलापूर्ति हेतु और उपनगरीय क्षेत्र रांझी में जल पहुंचाने के लिए उमरिया नहर में 40 एच पी की 10 मोटर लगाकर घर-घर नर्मदा जल पहुँचाने का काम किया, साथ ही 21 पानी की टंकी का निर्माण कराकर पेयजल की समस्या निदान करने का प्रयास किया गया।
नर्मदा जल को शुद्ध रखने हेतु मूर्ति विसर्जन के लिए भटौली कुंड का निर्माण कराया गया।

उन्होंने बताया सड़कों को विकसित कर उनके चौड़ीकरण का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत कटंगा से ग्वारीघाट, घमापुर से रांझी, गोहलपुर से अमखेरा तक फोरलेन सड़क, झंडा चौक से भटौली तक सड़क का निर्माण एवं चौड़ीकरण सहित अन्य सड़कों का चौड़ीकरण कराया गया,

उन्होंने बताया अमृत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की मदद से 120 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत
1000 करोड़ की राशि के विकास कार्य जबलपुर में हुए है।

*जबलपुर का स्वरूप बदल रहा है :-* पत्रकार वार्ता में बताया कि जबलपुर में विकास कार्य अनवरत जारी है और आने वाले समय में साँसद जी के प्रयासों से बनने वाले मप्र के सबसे बड़े फ्लाईओवर, सबसे बड़ी आउटर रिंग रोड, आधुनिक एयरपोर्ट, जैसे कार्यो से जबलपुर का नया स्वरूप हमारे सामने होगा।

पूर्व महापौरों ने कहा कि जबलपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया और हमे महापौर का दायित्व दिया तो हम सबने मिलकर जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया और जबलपुर में जितने भी विकास कार्य हुए वह भाजपा के महापौर के कार्यकाल में ही हुआ है और हमे केंद्र और प्रदेश की सरकार का लगातार सहयोग मिला और आने वाली 6 जुलाई को जनता का आशीर्वाद हमारे प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार और पार्षद प्रत्यशियो को मिलेगा और हमारी यह विकास यात्रा को नई गति मिलेगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close