कटनी जबलपुर के कतमचरियो ने OPS की मांग की, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"
न्यूज़🔍इंवेस्टिगेशन
कटनी/ जबलपुर- मप्र में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, भारत (NMOPS india) के राष्ट्रीय आव्हान पर “आक्रोश मार्च” द्वारा हम मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी निम्नलिखित मांग की गई जिसमें मध्यप्रदेश में समस्त नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) धारी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी को पुरानी पेंशन बहाल की जाए और विशेष तौर पर नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा में वरिष्ठता मान्य कर पेंशन, गेच्युटी और अवकाश नकदीकरण आदि का भी लाभ दिया जाए, जबकि नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी के सेवानिवृत्त उपरांत सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन यापन के अनुकूल अभी तक सिद्ध नहीं हुई है अतः इसे अविलंब बंद किए जाने की मांग रखी है,
➡️UPS भी अधूरी योजना
जबकि प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से सम्बंधित जो जानकारी केन्द्र शासन के प्रतिनिधियों द्वारा जारी की गई है उसमें शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी की सेवानिवृत्ति उपरांत सामाजिक सुरक्षा नहीं है। NPS की अंशदान कटौती की राशि भी वापसी योग्य नहीं है। सेवा में रहते मृत्यु उपरांत पारिवारिक पेंशन के नियम भी विवादास्पद है। प्रस्तावित UPS, NPS से भी अधिक खतरनाक प्रतीत हो रही है जिसे लागू नहीं किया जाए, नेशनल पेंशन स्कीम धारी केन्द्रीय कर्मचारियों, अधिकारियों की तरह मध्यप्रदेश के कर्मचारी, अधिकारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को पारिवारिक पेंशन का लाभ पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी दिया जाए। ज्ञापन सौंपने में कटनी- जबलपुर से संतोष झरिया जिला अध्यक्ष, नवनीत चतुर्वेदी, शिवदास यादव, आशीष तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, कमलेश द्विवेदी, राम यादव, रविंद्र कुमार, मनीष सोनी, नारायण मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, मुकेश सोनकर, नीरज साहू, मथुरा उपाध्याय, अजय दाहिया, रंजीत राय, आदि कर्मचारी संघर्षरत उपस्थित रहे ।