टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

मतदान से वंचित मतदाताओं का दोषी कौन : कई जगहों पर नहीं बँटी पर्चियां , भटकते रहे लोग ..

  1. BY – VILOK PATHAK

जबलपुर हाल ही में हुए नगरी निकाय चुनावों में कई मतदाता मतदान से वंचित रह गए  | इसका मूल कारण उनका नाम सूची से कट जाना बताया जा रहा है , बरसों से कई चुनावों में अपना मत डालने वाले मतदाता आखिर इस बार कैसे मतदान से चूक गए | इसी तरह बदले गए बूथों की जानकारी भी समय पर मतदाताओं को नहीं की गई जिससे कई लोग विभिन्न मतदान केंद्रों में भटकते हुए देखे गए  | अपना मत ना उपयोग कर पाने की पीड़ा मतदाताओं के चेहरे से साफ झलकती देखी गई  |  लोगों के आरोप रहे हैं कि किसी साजिश के तहत मतदाताओं के नाम कटवाए गए अगर यह साजिश है और इसमें थोड़ी भी सच्चाई है तो इसकी जांच पूर्ण रूप से होना चाहिए | किसी भी मतदाता को उसके अधिकार से वंचित करने के लिए वंचित करने वाला पूर्णतः दोषी है, चाहे वह कोई हो  | निर्वाचन आयोग द्वारा शासन को स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो परंतु लापरवाही का खामियाजा आम मतदाता ने इस बार भुगत लिया |  एक मतदाता अखिलेश जैन कालू के मुताबिक उनका नाम पिछले कई चुनावों से मतदाता सूची में आ रहा था परंतु इस बार उनके साथ उनके परिवार के कई सदस्यों के नाम भी गायब कर दिए गए इसी तरह प्रदीप जैन ने भी अपने नाम गायब होने की शिकायत की |

◆ नहीं बांटी गई पर्चियां

मतदाताओं को मत पर्ची बांटने का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जाता है परंतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मत पर्चियां पहुंचाई ही नहीं गई , बिना मत पर्ची के मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा  | वहीं कुछ मतदान केंद्रों में पहुंचे मतदाताओं को बीएलओ ने टका सा जवाब दे दिया । आखिर मत पर्ची क्यों नहीं बांटी गई  , क्या जिला निर्वाचन अधिकारी इस बात पर संज्ञान लेंगे  | जिन बीएलओ को यह जवाबदारी सौंपी गई थी उनसे चूक कैसे हुई | शहर के कुछ क्षेत्रों को मान भी लें तो बाकी जगहों पर इस तरह की लापरवाही कहीं ना कहीं चिंतनीय है ।

◆ कार्यकर्ताओं का आरोप

मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने को लेकर राजनीतिक दलों के कायकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए यह कह दिया की हमारे समर्थकों के बहुत नाम सूची से काट दिए गए । इस बात में कितनी सत्यता है इस बात की भी जांच जिला प्रशासन को करना चाहिए ।

◆ बेहद जरूरी है मतदाता सूची का अपडेट होना

शहर में पारदर्शिता से मतदान हो इसके लिए मतदाता सूची का अपडेट होना बेहद आवश्यक है . मतदाता सूची स्पष्ट रूप से और क्षेत्र के हिसाब से अपडेट हो इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मदद भी लेना चाहिए जिन कर्मचारियों को जबलपुर के क्षेत्रों का ज्ञान नहीं है वह मतदाता सूची अपडेट करते हैं जिससे मतदाता सीरियल से ना होकर अलग-अलग जगह सूची में शामिल हो जाते हैं जो बाद में भटकाव का कारण बनता है |

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close