निगम कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा की
जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने लोककर्म, प्रकाश, एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली और सभी विभागीय प्रमुखों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को अपनी निगरानी में निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी और निराकरण की दिशा में संबंधितों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के पहले चरण में लोककर्म के कार्यो की समीक्षा निगमायुक्त ने की और संबंधित अधिकारियों से निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्यो की प्रगति जानने के साथ-साथ नाला नालियों एवं फुटपाथ के निर्माणों के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्माणाधीन सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराएॅं और नाला नालियों एवं फुटपाथ के निर्माण में भी गुणवत्ता और लाइन लेन्थ का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि कहीं भी सड़कों में गडढे न हों इसका विशेष ध्यान रखा जाए। श्री वशिष्ठ द्वारा यह भी कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान कहीं कोई कोताही पाई जाती है अथवा निर्देश के उपरांत गड्ढे पाए जाते हैं तो संबंधित जोन के प्रभारी अधिकारियों के साथ-साथ लोककर्म विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक के दूसरे चरण में प्रकाश विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी और विभागीय अधिकारियों से विद्युत व्यवस्था एवं रखरखाव से संबंधित जानकारियॉं ली गयी। इसके उपरांत निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग के सभी अधिकारी रात्रिकालीन समय में अपने अपने आवंटित क्षेत्रों का भ्रमण करें और जहॉं जहॉं भी ब्लैक स्पॉट दिखाई दे उन जगहों को चिन्हित कर तत्काल प्रकाश व्यवस्था के लिए एल.ई.डी. लाईटें लगवाई जाए, इन कार्यो में भी कोताही न बरतने के सख्त निर्देश निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को दिये गए।
तीसरे चरण की बैठक में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि तेवर, कुदवारी, परसवाड़ा, और अन्य आवासीय परियोजना स्थलों पर पूर्व में प्रदत्त लक्ष्यों के अनुसार जुलाई माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने की दिशा में गति लाएॅं। निगमायुक्त ने मोहनिया, के साथ-साथ अन्य आवासीय परियोजना स्थलों पर भी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का तेजगति से विस्तारीकरण करने और कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री वशिष्ठ ने कहा कि सभी आवासीय क्षेत्रों में पहुॅंच मार्ग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी के लिए समूचित व्यवस्था बेहतर कराई जाए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पर्यावरण बढ़ाने की दिशा में भी यह निर्णय लिया गया कि परिसरों के अलावा आस पास के क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पौधा रोपण के कार्य कराये जाएॅं।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के उपरांत सी.एम. हेल्प लाइन के सभी प्रकरणों की समीक्षा विभागवार की गयी तथा सभी से निराकरण संबंधी प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के संबंध में जानकारियॉं प्राप्त की गयी। इस मौके पर उन्होंने सभी विभागीय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिये कि सी.एम. हेल्प लाइन के सभी प्रकरणों का संतुष्टि के साथ प्रथम लेवल पर ही निराकरण कराये जाएॅं। इन कार्यो में यदि किसी विभागीय प्रमुखों की लापरवाही एवं उदासीनता दिखाई देती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, समस्त सहायक आयुक्त, सभी विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।