लगातार बारिश के कारण बरगी डैम के गेट खुलने से नर्मदा उफनाई : प्रशासन अलर्ट
By – Vilok Pathak
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन /जबलपुर संभाग के इलाकों में हो रही झमाझम बारिश ने हर तरफ सराबोर कर दिया है। बरगी डैम के कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण डैम के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। बरगी डैम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस समय डैम से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से नर्मदा उफान पर आ गयी है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपना आमला तैनात कर दिया है ग्वारीघाट ,जिलहरी घाट उमाघाट क्षेत्र में एसडीएम दिव्या अवस्थी तहसीलदार गोताखोरों की टीम होमगार्ड आदि के साथ तैनात है । लोगों के बड़ी संख्या में नर्मदा तट पर पहुंचने के कारण घाट पर अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सतर्क कर चेतावनी दी जा रही है ।
नर्मदा के उफानाने पर भेड़ाघाट को जोड़ने वाला वैनगंगा फुल पूरी तरह से पानी में डूब गया है इसके साथ-साथ लामहेट्टा घाट की ओर से भेड़ाघाट जाने वाला पुल भी डूबने की कगार पर पहुंच गया है इतना पानी होने के बावजूद भी इस पुल पर लोग खड़े हैं