टॉप न्यूज़

मानस भवन में आयोजित जस्टिस जे.एस वर्मा मैमोरियल व्याख्यान कार्यक्रम में पहुॅंचे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटैल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, के साथ माननीय न्यायामूर्तिगण और राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा भी हुए शामिल

जबलपुर मानस भवन में आयोजित जस्टिस जे.एस. वर्मा मेमौरियल व्याख्यान कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। इस गरिमामय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश जस्टिस श्री संजय किशन कॉल जी, उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश श्री जे .के माहेश्वरी जी, मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश श्री जस्टिस रवि मलिमथ जी का स्वागत किया। माननीय राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा भी मंच पर विराजमान रहे। जिनका महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज जबलपुर संस्कारधानी के समस्त नागरिकों की ओर से आत्मीय स्वागत किया। स्वागत के उपरांत महापौर श्री अन्नू ने मंच पर सौभायमान सभी सम्माननीय अतिथियों को मध्यप्रदेश का न्यायिक इतिहास और न्यायालय की जानकारी संबंधी एक-एक पुस्तक भी भेंट की। इसके साथ-साथ महापौर द्वारा विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट एवं लम्हेटाघाट से संबंधित एक-एक एलबम भी सम्माननीय अतिथियों को भेंट किया। इस अवसर पर महापौर जी ने जबलपुर संस्कारधानी के संस्कारों और मॉं नर्मदा की कीर्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक, राजनैतिक, सामाजिक, एवं साहित्यिक महत्व के बारे में आग्रह पूर्वक अवगत कराया।
उल्लेखनीय है, कि राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा के द्वारा जस्टिस जे.एस. मेमौरियल व्याख्यान माला का गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें पधारे सभी सम्माननीय अतिथियों के प्रति महापौर जगत बहादुर ‘‘अन्नू’’ के द्वारा हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित किया गया और उन सभी का आभार प्रगट करते हुए अपने आप को गौरवांवित महसूस किया।
मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटैल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सहित अन्य सम्माननीय अतिथियों का डुमना एयरपोर्ट पहुॅंचकर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा स्वागत किया गया एवं अगवानी की गई।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close