मध्यप्रदेशसिटी न्यूज़

पुरानी पेंशन की मांग कर रहे, अध्यापकों के निलंबन से जबरदस्तआक्रोश

कटनी-जबलपुर/ मप्र के सभी अध्यापक संघ राज्य में पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर कमर कस चुके हैं वहीं सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से अध्यापकों में रोष व्याप्त है।
वर्तमान मैं मध्यप्रदेश के समस्त शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन बहाली, नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता आदि अत्यंत न्यायपूर्ण मांगों को लेकर पूर्ण लोकतांत्रिक रूप से संघर्षरत हैं।सरकार जहां पर वार्ता कर मांगें पूरी किए जाने का अपना धर्म निर्वहित करती वहीं आत्ममुग्ध एवं अहंकार से ग्रसित होकर नेतृत्वकर्ताओं को निलंबित करने का कार्य कर रही है यह शिक्षकों की आवाज को दबाने का कृत्य है।सरकार इस भ्रम से मुक्त रहे कि सरकार के इन निर्णयों पर शिक्षक अपनी जायज मांगों से पीछे हटेंगे अथवा संघर्ष को विराम देंगे।बल्कि इन आदेशों के विपरीत शिक्षक पूरे प्रदेश मै और अधिक लामबंद होंगे एवं अपनी मांगों को और अधिक मुखरता के साथ रखेंगे।
मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राम नरेश त्रिपाठी ने कहा कि शनिवार को एक और शिक्षक नेतृत्वकर्ता को निलंबित किए जाने की मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस तीखी निंदा करता है। साथ ही संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री सुभाष सक्सेना एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री नवनीत चतुर्वेदी ने सरकार से अपेक्षा की है कि आंदोलन को कुचलने एवं दबाने की बजाय एक सार्थक संवाद कर समस्या एवं शिक्षकों की मांगों के निराकरण की दिशा मैं प्रयास कर रही है
👉  निलंबन पर यह उल्लेखित है…
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दिनांक 12. 09.2022 को अपनी पदस्थ संस्था में अपना आवेदन देकर हडताल में जाने का उल्लेख किया गया है, जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है, कि कोई भी शासकीय लोक सेवक ऐसे प्रदर्शन नही लगायेगा या उसमें भाग नही लेगा एवं अन्य शासकीय लोक सेवकों को भी हडताल में जाने के लिये अभिप्रेरित नही करेगा जो कि आपके द्वारा शासकीय लोक सेवक होते हुये किया गया है, इस कारण से इस कार्यालय के पत्र क्रमाक / सतर्कता / 2022 / 9064 जबलपुर दिनांक 12 सितम्बर 2022 के द्वारा श्री भरत कुमार पटेल प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चारघाट संकुल शासकीय उ०मा०वि०सगडा झपनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उत्तर चाहा गया किंतु श्री पटेल द्वारा आज दिनांक तक कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर इस कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे स्पष्ट है, कि आपके द्वारा भोपाल में हड़ताल किया जा रहा है।

अतएव श्री भरत पटेल, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चारघाट संकुल शासकीय उ०मा०वि०सगडा झपनी विकासखण्ड जबलपुर जिला जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में श्री भरत पटेल, प्राथमिक शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जबलपुर जिला जबलपुर नियत किया जाता है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
(घनश्याम सोनी) जिला शिक्षा अधिकारी जिला – जबलपुर

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close