जबलपुर लोकायुक्त ने जेई को13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण पाटिल (j.e) को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। किसान ने जबलपुर लोकायुक्त एस.पी संजय साहू से शिकायत की। एस.पी के निर्देश पर डी.एस.पी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक रंजीत सिंह गढ़ा स्थित सहायक अभियंता, पूर्व संभाग मेडिकल कालेज़ आफ़िस पहुंचे जहां कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण पाटिल को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।आरोपी कनिष्ठ अभियंता गढ़ा-2 में फीडर प्रभारी के पद पर पदस्थ है जिसने कि किसान से परमानेंट कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त डी.एस.पी दिलीप झरबड़े ने बताया कि तिलवारा घाट निवासी मूलचंद पटेल किसान है जिन्होंने कि अपने खेत में कृषि कार्य हेतु 5-hp परमानेंट कनेक्शन कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन लेकर कनिष्ठ अभियंता लगातार मूलचंद पटेल को कनेक्शन के लिए आज-कल आज-कल कर रहा था।