टॉप न्यूज़

रिपोर्ट दर्ज कराने वाली शिकायतकर्ता, आरोपीयों को जानती तक नहीं

झूठे मामले में फसाने को लेकर ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन,

कटनी/ बाकल / बहोरीबंद थाना में बीते दिवस अनुसूचित जाति की दो महिलाओ ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था कि बरही धान उपार्जन केन्द्र में सीताराम लोधी, उत्तम लोधी एवं काशीराम लोधी ने खरीदी केन्द्र में लगा बैनर फाड़ दिया है एवं खरीदी केन्द्र में बाधा उत्पन्न की पहुंचाई है। महिलाओ को बहोरीबंद थाना लेजाकार एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। लेकिन अब इस झूठ से पर्दा उठता हुआ दिखाई दे रहा है। और सच्चाई उक्त शिकायतकर्ता महिलाओं ने अपने मुंह से खुद बया कर दी है और कूटरचित ढंग से दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमें की सच्चाई सबके सामने आ गई है।

आरोपियों को नही जानती महिला

धान खरीदी कर रही स्व सहायता समूह की जिन दो महिलाओ ने बहोरीबंद थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी उनमें से एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे महिला से पूछा गया की आपने जिनकी एफआईआर दर्ज कराई है उन्हें पहचानती है तो उक्त महिला ने कहा नही हम किसी को नही जानते हमें थाना ले जाकर मैडम के सामने खड़ा कर दिया था इसलिए हम चले गए। पुनः जब वीडियो बना रहे व्यक्ति ने पूछा कि सीताराम,उत्तम और काशीराम को जानती है तो उन्होंने साफ मना करते हुए कहा की नही हम नही जानते।आपको बता दे की वीडियो बना रहा सख्स कोई और नहीं बल्कि खुद काशीराम लोधी था जिसके ऊपर महिला ने झूठा मामला दर्ज कराया है। इस तरह से पूरे मामले के झूठ की कलई खुल गई और सच्चाई सबके सामने आ गई। सवाल यह उठता है कि जब महिला आरोपियों को नही जानती है तो मुकदमा किसके कहने पर लिख लिया गया या सब सद्यंत्र के तहत पहले से लिखकर रख लिया गया था और सिर्फ कागजों पर महिलाओ के हस्ताक्षर ही लिए गए है ऐसे में पुलिस की कार्यप्राणी पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

कूटरचित तरीके से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में मंगलवार को ओबीसी महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री भारत सरकार,अध्यक्ष /सचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग,राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन,मुख्यसचिव के नाम बहोरीबंद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि खमतरा खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर के किसान बहोरीबंद एस.डी.एम. को ज्ञापन सोपने गये थे। जिससे हमारा खरीदी केन्द्र यथावत पूर्व की तरह खमतरा किया जाए जो की बरही कर दिया गया है। लेकिन बरही केन्द्र जिस समूह को मिला है उन्होने दवाव बनाने के लिये आवेदकों के ऊपर अरोप लगाकर फर्जी मुकदमा कायम करा दिया है। अतः उक्त प्रकरण की निष्पक्षता पूर्वक जांच कर ओबीसी महासभा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,
सीताराम सक्रिय सदस्य काशीराम, जनपद सदस्य पति उत्तम पटेल के ऊपर फर्जी मुकदमा वापिस लेने की मांग की है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close