अपराध

क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की हथियार तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही में दो तस्करों को 11 देशी कट्टा एवं 08 राउण्ड सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों तथा अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत लाल टिपारा गौशाला के पास मो0सा0 सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग में अवैध हथियार लेकर उन्हे बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम भेजकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध  षियाज़ के.एम., एवं सीएसपी मुरार  विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्र्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक संजीव नयन शर्मा के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीमें बनाकर उन्हे मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीमें मुखबिर के बताये स्थान लाल टिपारा गौशाला के पास पहुंची, तो वहां पर पुलिस टीमों को सूनसान स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति मो0सा0 लिये खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर मो0सा0 सहित भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध के पास मिले पिट्ठू बेग को चैक किया गया तो उसमें 315 बोर के 06 देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल रखे मिले। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मैनपुरी(उ0प्र0) का रहने वाला है व अपने एक अन्य साथी से साथ मिलकर इन हथियारों को स्थानीय सप्लायर्स को बेचता है उसके साथी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनसे बताया कि वह कुछ देर में बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर मिलने वाले थे। उक्त तस्कर की निशादेही पर पुलिस टीम ने तस्कर के बताये स्थान बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर जाकर देखा तो वहां उनको सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बेग लिये खड़ा दिखाई दिया जिसने पुलिस टीम को देखकर मो0सा0 सहित भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध के पास मिले बेग की तलाशी लेने पर उसमें 315 बोर के 05 देशी कट्टे एवं 04 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल रखे मिले। पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने कुल 11 देशी कट्टे, 08 जिंदा राउण्ड एवं दो मोबाइल जप्त किये। पकड़े गये आरोपियों से मिले अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके एक साथी ने बताया कि वह ग्राम भदेही थाना बेवर जिला मैनपुरी से देशी कट्टे व राउण्ड लाता है एवं अपने साथी के साथ मिलकर लोकल ग्राहकों को सप्लाय किया करता है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मुरार में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे मिले अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक संजीव नयन शर्मा, क्राईम ब्रांच की टीम- सउनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्रआर0 सतेन्द्र कुशवाह, मनोज एस0, भगवती सोलंकी, नरवीर राना, आर0 विकास सिंह, संतोष वर्मा, अजय राठौर, योगेन्द्र तोमर, पवन झा, अभिषेक तोमर, सोनू परिहार, सोरव चौहान, म0आर0 सक्षम दुबे, थाना मुरार की टीम- उपनिरीक्षक अतरसिंह कुशवाह, सउनि0 रणवीर सिंह, आर0 पंकज सिंह तोमर, योगेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close