भोपाल जबलपुर मार्ग पर लगा जाम किसानों ने किया हंगामा
VILOK PATHAK / NEWS INVESTIGATION
भोपाल जबलपुर मार्ग से लगे सहजपुर मटर मंडी में भारी जाम लगने से किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया | और यह जाम इसलिए लगा कि व्यापारियों द्वारा किसानों से कम रेट पर मटर खरीदा जा रहा था | जिससे नाराज होकर किसानों ने अपनी गाड़ियां बीच रोड पर यहां वहां खड़ी कर दी,जिसके चलते आवागमन पूर्णता से रुक गया | मामले की जानकारी लगते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी दलबल सहित वहां पहुंचे एवं आक्रोशित किसानों को समझाएं देने का प्रयास करने लगे | वहीं किसानों की नाराजगी का कारण यह है कि व्यापारियों द्वारा मंडी के अंदर किसानों से ₹5 प्रति किलो के हिसाब से मटर खरीदा जा रहा था| जबकि किसानों का कहना है कि ₹5 प्रति किलो के हिसाब से वह केवल मटर की तुडवाई देते हैं जिससे उनको भारी घाटा उठाना पड़ रहा है| मुख्य मार्ग पर लगे जाम में पुलिस गाड़ियां अलग कराकर आवागमन जारी करने का प्रयास कर रही है तो वहीं किसान अपनी बात पर अड़े हुए हैं|