जनप्रतिनिधियों ने लगाये डीई पर हठधर्मिता के आरोप,कार्यालय में मचा हंगामा
विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन / जबलपुर / विजयनगर स्थित विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री इमरान खान पर कई पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डीई पर आरोप है कि वह आम जनता को परेशान कर रहे हैं अनाप-शनाप आने वाले बिल की शिकायत लेकर जब कोई उनके पास पहुंचता है तो वह उसे मामले को ध्यान नहीं देते। आज दोपहर को स्मार्ट मीटर वाले मामले को लेकर भाजपा नेताओं का एक दल डीई से बात करने उनके कार्यालय गया हुआ था। परंतु काफी देर तक जब उनकी सुनवाई नहीं की गयी तो नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वहां धरना देने के साथ हंगामा मचाना शुरू कर दिया। नारेबाजी के बीच भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू,विधायक अभिलाष पांडे,पुष्पेंद्र सिंह,अतुलजैन दानी,रणजीत सिंह,विदेश भास्कर,राघवेंद्र यादव,लालू,श्रीराम शुक्ला,रमेश रैकवार,अभिषेक तिवारी,योगेश बिल्हा,संतोष लालवानी,फतेहचंद वासवानी,सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मामला बढ़ते देख मौके पर पुलिस पहुंच गई एवं स्थिति को संभाला। जन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाए हैं की कोई भी शिकायत की जाती है तो उसे पर ध्यान नहीं दिया जाता एवं उपेक्षा कि जाती है। वहीं ग्रीन सिटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कई ऐसे मकानों के बिजली के बिल जारी कर दिए गए जो बंद रहे हैं। इसी के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विद्वेष भापकर ने बताया की बिजली के पोल को लेकर 1 साल से अधिक हो गया शिकायत की है परंतु अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि डीई इमरान खान जानबूझकर जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते।
51