पटवारी संघ ने FIR के विरोध में खोला मोर्चा,सामूहिक अवकाश और कामबंद की दी चेतावनी
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक पटवारी पटवारी राजेंद्र कुंजे पर चरगंवा में FIR की गई थी। जिसकी FIR और गिरफ्तारी के विरोध में पटवारी संघ ने उद्धेलित है। कई साल पहले हुए एक जमीन नामांतरण के मामले में पटवारी के खिलाफ FIR की गई है। संघ ने बिना जांच और आरोप के आधार पर FIR कर पटवारी की गिरफ्तारी का विरोध जताया है। FIR वापस करने की मांग को लेकर पटवारी संघ ने कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपा है। संघ कलेक्टर के संज्ञान में यह बात लायी गयी कि बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए पुलिस ने FIR की है। पुलिस को इस तरह से प्रशासनिक अधिकारी को डायरेक्ट FIR और गिरफ्तार का अधिकार नहीं है। मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए है। कहा- पटवारी की गलती नहीं निकली तो फिर क्लीन चिट दी जाएगी। घटना के विरोध में 3 दिन तक पटवारी संघ द्वारा सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी गई है। कहा- यदि साथी पटवारी के खिलाफ FIR रद्द नहीं की गई तो कामबंद हड़ताल की जाएगी।