टॉप न्यूज़

घंटे भर बाद पहुंची पुलिस और एंबुलेंस तब तक दो घायलों ने तड़पकर दम तोड़ा… महिला और बच्चा घायलावस्था में तड़पे

चाक चौबंद व्यवस्था का प्रचार करने वाले प्रशासन का धरातली सत्य...

📡 News Investigation / रुद्र नारायण मिश्रा
सिहोरा- खितौला – मझगवां और सिहोरा रोड में इस समय हाइवा जैसे भारी वाहनों का आतंक है जिससे आये दिन ही ऐसी सड़क घटनाएं होती है और पुलिस भी समय पर नही पहुंची। जिसे किसी परिवार के चिराग बुझते हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे छोटे बच्चे का इलाज सिहोरा से कराकर बाइक सवार घर वापस उमरियापान के गांव जा रहे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा ने दो अलग अलग बाइक सवार लोगों को सामने से टक्कर मार दी जिसमे दोनों बाइक चालको की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारो घायल होकर घण्टे भर सड़क पर तड़पते रहे जिसमे एक के बाद एक दो युवकों ने दम तोड़ दिया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौला थाना से महज 4 किमी की दूरी पर दोपहर करीब 2 बजे सरदा में उमरियापान रोड़ पर खंदवारा (उमरिया पान) निवासी नितिन सिंह (22 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई और रणभीर सिंह ठाकुर (32वर्ष) को अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते मे मौत हो गई जबकि अनिता सिंह (35वर्ष) शुभम 9 वर्ष सभी उमरियापान के ग्राम खंदवारा निवासी है । दोनों मृतक सगे भाई थे ।जबकि भाभी और भतीजा गंभीर है। जिनको गंभीर चोटें होने की वजह से सिहोरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

👉🏽एक घण्टे बाद पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस
एक राहगीर ने बताया कि 108 को कॉल किया तो 45 मिनट बाद एक छोटी सी गाड़ी आई वह गाड़ी ड्राइवर बोल रहा था दो ही लोगों को लेकर जाएंगे । जबकि दूसरा युवक लगभग तड़पता रहा, करीब घण्टे भर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जबकि खितोला थाना घटनास्थल से महज 4 किमी की दूरी पर है, 100 नंबर आई और बोलने लगे के पहले ट्रक को थाने में खड़ा कर आते हैं वही यह हादसा सिहोरा से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ लेकिन पुलिस और एम्बुलेंस को पहुंचने में एक घण्टे लग गए ।
👉🏽पहले ट्रक को सुरक्षित करती है पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने नाम सामने न आने की बात बोलकर बताया कि हादसे के करीब घण्टे भर बाद जब खितौला थाना की पुलिस पहुंची तो घटनास्थल पर तपडते हुए घायलों को अस्पताल पहुँचाने के बजाय पुलिस पहले ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करने को बोल रही थी जबकि एक युवक की मौत हो गई थी और तीन घायल पड़े हुए थे, जिनके बाद दूसरे युवक ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद खितौला पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।
👉🏽बेलगाम वाहनों पर नही होती कार्यवाही ?
इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद से लोगों में चर्चा बनी हुई है कि आखिर तेज रफ्तार बेलगाम भागते इन हाइवा पर कार्यवाही क्यो नही होती जबकि ये ओवरलोड भी चलते हैं और इनके ज्यादातर चालको के पास न किसी तरह का प्रशिक्षण है और न ही अधिकांश के पास लाइसेंस होगा इतना सब होने के बाद भी इन हाइवा मालिको को इतनी सुविधाएं किस वजह से दी जा रही हैं जबकि खितौला पुलिस हमेशा दो पहिया वाहनों पर ही कार्यवाही करती है तो बड़े वाहनों पर क्यो नही ?

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close