नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान जबलपुर में लापता , पुलिस जुटी जाँच में, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK
नागपुर अल्पसंख्यक मोर्चा कि भाजपा नेत्री सना और हिना खान इस समय लापता है | सूत्रों के अनुसार उन्हें जबलपुर देखा गया है | उनकी अंतिम लोकेशन जबलपुर के गोरा बाजार क्षेत्र की मिली थी| नागपुर पुलिस जबलपुर में उनकी तलाश कर रही है | वहीं परिजनों ने सना खान की हत्या की आशंका जताई है, परिजनों का कहना है कि सना खान की हत्या कर उसके शव को हिरण नदी में बहा दिया गया है | इस घटना की विवेचना के लिए नागपुर के मनकापुर थाने की पुलिस जबलपुर में पूछताछ कर रही है | सना खान के भाई भाजपा नेता मोहसिन मोहसिन खान ने बताया की गोरा बाजार बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले अमित साहू से सना खान ने शादी की थी अमित साहू जो कि पूर्व से ही अपराधी है, एक ढाबा चलाता है | परिजनों के मुताबिक 2 अगस्त को सुबह 6:30 बजे सना खान ने परिजनों से बात की थी इसके बाद उसी दिन शाम को उसका मोबाइल बंद हो गया | परिजनों ने संपर्क करने का काफी प्रयास किया और j जब सम्पर्क नहीं हुआ तो उन्होंने नागपुर के मनकापुर थाने में अपनी बेटी को ढूंढने के लिए गुहार लगाई |
वहीं जांच के दौरान पुलिस को कुछ सूत्र मिले हैं | पुलिस ने ढाबे में काम करने वाले नौकर पर अपना शिकंजा कसा है | सूत्रों के अनुसार नौकर यह बात कबूली है कि उसके मालिक का झगड़ा सना खान के साथ हुआ था | इसके बाद कार की डिक्की में खून लगा देखा गया | पुलिस ने अपनी जांच का एंगल नौकर के बयान के अनुसार जारी किया है | सना खान नागपुर में भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और भाजपा के कद्दावर नेता नितिन गडकरी के कार्यालय से भी जुड़ी हुई है | जिसके कारण मामले की गहराई से जांच हो रही है | पुलिस ने अमित की तलाश में कई जगह छापा मारा है | वही अमित की कार की भी तलाश की जा रही है | अमित जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत राजोल अपार्टमेंट में किराए से रहता था | फिलहाल पुलिस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है एवं गायब भाजपा नेत्री की तलाश की जा रही है | वहीं परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है |