मध्यप्रदेश
नगर को सुविधाएं मुहैया कराने एनएसयूआई ने पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा
सिहोरा/ सोमवार को पाटन मझौली विधानसभा के पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई को नगर की सुविधाओं की मांगों को लेकर NSUI द्वारा ज्ञापन सौंपा गया – जिसमे मझौली में सिविल कोर्ट की स्थापना, मझौली में एसडीएम नियमित बैठाने की मांग, किसानों की मूंग का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, मझौली में ही रजिस्टार कार्यालय खोला ताकि जिससे मझौली क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री के लिए यहां वहां न भटकना पड़े, जबकि 132 केवी का सब स्टेशन जो की दिग्विजय सिंह जी की सरकार में सुनिश्चित हो गया था लेकिन उसके बाद सत्ता परिवर्तन हो गई और बीजेपी की सत्ता आ गई तो अभी तक नहीं हो पाया है , सब स्टेशन की स्थापना जल्द से जल्द पूरी की जाए, एवं किसानों को 10 घंटा बिजली के नाम पर 6-7 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी वजह से किसान परेशान हैं! पूरे 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाय जिससे किसान को खेतों में पर्याप्त बिजली मिल सके, साथ ही घरेलू बिजली बिल अनाप शनाप आ रहे हैं और बोल्टेज की समस्या आ रही है जिसका निदान भी त्वरित कराया जाए। वहीं तहसील के प्रत्येक गांव- गांव में अवैध रूप से शराब बेंची जा रही हैं जिसपर अंकुश लगाया जावे जिससे किशोरावस्था के बच्चे और युवाओं को नशा खोरी से बचाया जा सके। इन सभी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विधायक अजय विश्वनोई को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
ये रहे ज्ञापन सौंपने में शामिल
इस दौरान मोनू राय,संतोष मांझी, NSUI के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आभाष दुबे, युथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पटेल, आदित्य बाथरे, भास्कर दुबे, कुलदीप भट्ट,बद्री राय, आजाद भट्ट, संस्कार तिवारी, अनुरद्ध पटेल,समेत सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहित कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहे।